Ranchi : झारखंड में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने एक बार फिर राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी की एक वीडियो को शेयर करते हुए कहा कि झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है।
वीडियो में दिख रहा है कि एक घायल व्यक्ति को स्वास्थ्य मंत्री खुद ई-रिक्शा में बैठाकर अस्पताल भेज रहे हैं। इस पर बाबूलाल मरांडी ने कहा, “यह बहुत ही शर्मनाक है कि मंत्री के पास एम्बुलेंस की व्यवस्था तक नहीं थी। सरकार एयर एम्बुलेंस की बातें करती है, लेकिन ज़मीनी हकीकत ये है कि घायलों को टेम्पो में भेजा जा रहा है।”
मरांडी ने यह भी आरोप लगाया कि झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था इतनी कमजोर है कि खुद मुख्यमंत्री और मंत्री अपने या अपने परिवार के इलाज के लिए राज्य के अस्पतालों पर भरोसा नहीं करते। उन्होंने सरकार पर फर्जी विज्ञापनों के जरिए जनता को गुमराह करने का भी आरोप लगाया और कहा कि झारखंड की जनता अब सच्चाई जान चुकी है।
सड़क पर घायल व्यक्ति के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था कराने के बजाय स्वास्थ्य मंत्री ने उसे टेम्पो में लादकर अस्पताल भेजा।
इससे अधिक शर्मनाक स्थिति और क्या हो सकती है?
एयर एम्बुलेंस का ढोल पीटने वाली सरकार हकीकत में केवल फर्ज़ी विज्ञापनों से अपनी वाहवाही लूटने में लगी है।
झारखंड… https://t.co/eToqFxBlgI
— Babulal Marandi (@yourBabulal) July 18, 2025
Also Read : राजधानी में साइबर क्राइम के बड़े नेटवर्क का खुलासा, 14 गिरफ्तार