Bettiah : चनपटिया विधानसभा क्षेत्र के लालगढ़ करनमया पंचायत के ग्रामीणों ने शुक्रवार को सड़क की बदहाली और जलजमाव के खिलाफ अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया। कई वर्षों से पक्की सड़क न बनने से नाराज ग्रामीणों ने कीचड़ से भरी सड़क पर धान की रोपनी कर अपनी नाराजगी जाहिर की। इस प्रदर्शन में महिलाओं की भी बड़ी संख्या में भागीदारी रही।
ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत के कई वार्डों में आज तक पक्की सड़क का निर्माण नहीं हुआ। जहां थोड़ी-बहुत सड़क बनी भी थी, वह बरसात में कीचड़ और दलदल में तब्दील हो जाती है। इससे बच्चों को स्कूल, बीमारों को अस्पताल और गर्भवती महिलाओं को बाहर ले जाना बेहद मुश्किल हो गया है। स्थानीय निवासी रामप्रवेश यादव ने कहा, “हम अब सड़क नहीं, हक मांग रहे हैं। हमें विकास चाहिए, वादे नहीं।” वहीं, महिला प्रदर्शनकारी शोभा देवी ने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा, “हम कीचड़ में जीते हैं, अब पानी सिर के ऊपर हो गया है। धान नहीं, अब सड़क चाहिए।”
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि हर चुनाव में जनप्रतिनिधि सड़क निर्माण के वादे करते हैं, लेकिन जीत के बाद कोई लौटकर नहीं आता। ग्रामीणों ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से जल्द से जल्द सड़क निर्माण की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो वे भविष्य में पंचायत और विधानसभा चुनावों का बहिष्कार करेंगे। स्थानीय लोगों ने बताया कि वे कई बार पंचायत प्रतिनिधियों और प्रशासन को ज्ञापन दे चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। गांव में नाराजगी बढ़ती जा रही है और लोग उग्र आंदोलन की तैयारी में हैं।
Also Read : सुप्रीम कोर्ट से लालू यादव को झटका : लैंड फॉर जॉब मामले में ट्रायल पर रोक से इनकार