Patna : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने जेईई (JEE) और नीट (NEET) जैसी बड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को एक शानदार मौका दिया है। बोर्ड 2025-27 सत्र के लिए नि:शुल्क आवासीय कोचिंग योजना चला रहा है। इस योजना के तहत चयनित छात्रों को पटना में दो साल तक मुफ्त रहना, खाना और पढ़ाई की सुविधा मिलेगी।
एडमिट कार्ड जारी, परीक्षा 27 जुलाई को
इस योजना में शामिल होने के लिए प्रवेश परीक्षा 27 जुलाई 2025 को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक बापू परीक्षा परिसर, कुम्हरार, पटना में होगी। छात्रों को सुबह 10 बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंचना जरूरी है।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए छात्र coaching.biharboardonline.com वेबसाइट पर जाकर BSEB यूनिक आईडी या एप्लिकेशन आईडी व पासवर्ड से लॉगिन करें।
क्या मिलेगा इस योजना में?
- जेईई/नीट की उच्च स्तरीय कोचिंग
- अनुभवी शिक्षकों से पढ़ाई
- फ्री हॉस्टल और भोजन की सुविधा
- दो साल तक पूरी तरह निशुल्क तैयारी का मौका
कैसे होगा चयन?
छात्रों का चयन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और आरक्षण के आधार पर किया जाएगा। अगली प्रक्रिया की जानकारी समय-समय पर वेबसाइट पर दी जाएगी।
सहायता की ज़रूरत हो तो यहां करें संपर्क:
- हेल्पलाइन नंबर: 9155191194
- मोबाइल: 8308266481
- ईमेल: [freecoachingstudenthelp@gmail.com](mailto:freecoachingstudenthelp@gmail.com)
Also Read : भोजपुरी सुपरस्टार रितेश पांडे और पूर्व ADG जय प्रकाश सिंह जन सुराज पार्टी में शामिल