Johar Live Desk : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के घर पर छापेमारी की। यह कार्रवाई कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के तहत की गई। अधिकारियों के अनुसार धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत भिलाई में चैतन्य बघेल के आवास की तलाशी ली जा रही है, जहां वे अपने पिता भूपेश बघेल के साथ रहते हैं।
ED को इस मामले में नए सबूत मिलने की बात सामने आई है। इससे पहले मार्च में भी चैतन्य बघेल के खिलाफ छापेमारी की गई थी। ED का दावा है कि चैतन्य बघेल पर शराब घोटाले की आपराधिक आय प्राप्त करने का संदेह है। जांच एजेंसी के अनुसार इस घोटाले से छत्तीसगढ़ के खजाने को भारी नुकसान हुआ और 2,100 करोड़ रुपये से अधिक की राशि शराब सिंडिकेट के लाभार्थियों को मिली।
पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने इस छापेमारी पर प्रतिक्रिया देते हुए ‘एक्स’ पर एक पोस्ट साझा की। उन्होंने लिखा कि ED विधानसभा सत्र के आखिरी दिन उनके भिलाई स्थित घर पर पहुंची। यह मामला छत्तीसगढ़ में राजनीतिक और कानूनी चर्चा का विषय बना हुआ है।
Also Read : रोड है पर पुल नहीं, गर्भवती महिला को खटिया पर लादकर नदी पार कराया