Ranchi : रांची एयरपोर्ट पर बीती रात एक यात्री को अचानक हार्ट अटैक आ गया, जिससे अफरा-तफरी मच गई। पीड़ित की पहचान 55 वर्षीय संजय प्रसाद के रूप में हुई है, जो इलाज के लिए हैदराबाद जा रहे थे।
एयरपोर्ट में प्रवेश करते ही संजय प्रसाद की तबीयत बिगड़ गई। मौके पर मौजूद क्यूरेस्टा मेडिकल टीम ने तुरंत प्राथमिक इलाज दिया और एंबुलेंस से उन्हें अस्पताल भेजा। एयरपोर्ट निदेशक आर.आर. मौर्य ने बताया कि मेडिकल टीम ने प्रोफेशनल तरीके से फर्स्ट एड देकर मरीज की जान बचाई।
संजय प्रसाद पहले से हृदय रोग से पीड़ित थे और रांची के रिम्स में इलाज करा रहे थे। बेहतर इलाज के लिए वह हैदराबाद जा रहे थे। इस घटना के बावजूद इंडिगो की रांची-हैदराबाद फ्लाइट तय समय रात 9:10 बजे रवाना हो गई। संजय प्रसाद की हालत अब स्थिर बताई जा रही है।
Also Read : गंगा नदी उफान पर, मंडरा रहा बाढ़ का खतरा
Also Read : मुजफ्फरपुर को जाम से मिलेगी राहत, 17 KM लंबी फोरलेन रिंग रोड का निर्माण शुरू
Also Read : मैराथन धावक फौजा सिंह के निधन पर PM मोदी ने जताया शोक, बोले- वे एक उत्कृष्ट एथलीट थे
Also Read : शेयर बाजार हरे निशान पर खुला, सेंसेक्स 181 अंकों की उछाल के साथ 82,418 पर पहुंचा