Jamshedpur : जमशेदपुर के तमाम स्कूल कल यानी 15 जुलाई को बंद रहेंगे। जिले के डीसी कर्ण सत्यार्थी के आदेश से संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गयी है। जारी आदेश के अनुसार जिले में मंगलवार को मूसलाधार बारिश हो सकती है। इसको लेकर मौसम विभाग ने भारी बारिश का यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा ठनका भी गिर सकता है। बारिश और ठनका से किसी तरह की अनहोनी न हो, इसको लेकर डीसी ने स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है। अधिसूचना के मुताबिक मौसम विभाग ने 15 जुलाई को जिले में मूसलाधार बारिश की संभावना जताते हुए जमशेदपुर को रेड जोन में चिन्हित किया है। जन-जीवन एवं विद्यार्थियों की सुरक्षा को देखते हुए 15 जुलाई को कक्षा 12 तक संचालित सभी सरकारी/निजी/अल्पसंख्यक स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया गया है।