Bokaro : बोकारो जिला में सोमवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में DC अजय नाथ झा की अध्यक्षता में कल्याण विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में लुगुबुरु महोत्सव, छात्रवृत्ति योजनाएं, आदिवासी विकास व अन्य कल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा की गई और कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।
लुगुबुरु महोत्सव को राष्ट्रीय स्वरूप देने की तैयारी
DC ने कहा कि इस बार राजकीय लुगुबुरु महोत्सव को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलानी है। यह कार्यक्रम ललपनिया पंचायत, पेटरवार प्रखंड में आयोजित होगा। महोत्सव में आदिवासी संस्कृति, साहित्य, चित्रकला, फिल्म और जीवनशैली को दर्शाया जाएगा। इसके लिए व्यापक स्तर पर आयोजन समिति बनाई जाएगी, जिसमें पदाधिकारी, मुखिया और स्थानीय लोग शामिल होंगे।
निर्माण कार्य समय पर पूरा करने के निर्देश
लुगुबुरु महोत्सव से पहले सभी निर्माण कार्य हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया गया। जिला कल्याण पदाधिकारी को भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता से समन्वय कर निर्माण की प्रगति रिपोर्ट लेने को कहा गया।
ईको टूरिज्म के रूप में विकसित होगा सीएफआरआर क्षेत्र
DC ने सामुदायिक वन संसाधन (CFR) को ईको टूरिज्म मॉडल के रूप में विकसित करने का निर्देश दिया ताकि ग्रामीणों की आय बढ़े और सतत विकास हो सके।
एफआरए लाभुकों का डाटा बेस तैयार करें
वन अधिकार अधिनियम के तहत लाभुकों की सूची तैयार कर Record of Rights (RoR) जारी करने को कहा गया। इसे राज्य पोर्टल से जोड़ा जाएगा। साथ ही आदिवासी दिवस से पूर्व सभी लंबित आवेदनों का निष्पादन करने के निर्देश दिए गए।
15 अगस्त तक सभी छात्रों को साइकिल वितरण करें
मुख्यमंत्री साइकिल योजना के तहत सभी छात्रों को 15 अगस्त 2025 तक साइकिल देने का निर्देश दिया गया। इसके लिए क्लस्टर स्तर पर वितरण कार्यक्रम आयोजित करने को कहा गया।
छात्रवृत्ति योजनाओं की समीक्षा
प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए छात्रों का पंजीकरण 10 दिनों के भीतर पूरा करने और 7 दिनों के भीतर सत्यापन कार्य पूरा करने का निर्देश।इसके साथ ही प्रखंड स्तर पर सत्यापन टीम बनाने को कहा गया, जिसकी अध्यक्षता बीडीओ करेंगे। सभी विद्यालयों में छात्रवृत्ति मंत्री नियुक्त करने का निर्देश दिया गया। ये मंत्री सुनिश्चित करेंगे कि हर योग्य छात्र को छात्रवृत्ति का लाभ मिले।
बैंक खाते में आधार सीडिंग जरूरी
एलडीएम को छात्रों के बैंक खाते में आधार सीडिंग जल्द पूरा करने को कहा गया। संबंधित बैंक शाखा प्रबंधकों के साथ बैठक करने के भी निर्देश दिए गए।
शिकायत निवारण कोषांग होगा गठित
छात्रवृत्ति से जुड़ी शिकायतों के समाधान के लिए विशेष शिकायत निवारण सेल बनाया जाएगा।
अन्य निर्देश और योजनाएं
- पीएम जनमन योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विभागों के साथ समन्वय बैठक।
- आदिवासी अखाड़ों का जीर्णोद्धार कर उन्हें सांस्कृतिक केंद्र बनाया जाएगा।
- आदिवासी आय-वृद्धि योजना शुरू होगी, जिसमें युवाओं को प्रशिक्षण और मार्केटिंग की सुविधा दी जाएगी।
- सीएमईजीपी लाभुकों को किश्त भुगतान हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिए गए।
इस बैठक में अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, जिला कल्याण पदाधिकारी एन एस कुजूर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, बबली सोरेन, पीरामल फाउंडेशन और पीएमयू प्रतिनिधि उपस्थित थे।
Also Read : दुमका में कहर बनकर बरसी बारिश, तीन लोगों की चली गई जान