Jamtara : ईसीएल के चितरा कोलियरी प्रबंधन के खिलाफ डंपर मालिक और चालक सड़क पर उतरने को तैयार हैं। सोमवार को भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल की अगुवाई में डंपर मालिकों और चालकों ने एसडीओ अनंत कुमार को ज्ञापन सौंपा और जोरदार नारेबाजी की।
पैदल मार्च कर सौंपा ज्ञापन
वीरेंद्र मंडल के नेतृत्व में समाज कल्याण कार्यालय से अनुमंडल कार्यालय तक पैदल मार्च किया गया। नारेबाजी करते हुए डंपर चालकों और मालिकों ने चितरा प्रबंधन के खिलाफ विरोध जताया। इसके बाद पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने एसडीओ को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा।
16 जुलाई तक समाधान की मांग
भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल ने कहा कि डंपर मालिकों और चालकों को 16 जुलाई तक पूर्व की तरह लोडिंग का कार्य करने दिया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर इस बीच हाईवा से कोयला ढुलाई की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा और इसकी जिम्मेदारी चितरा प्रबंधन की होगी।
उन्होंने कहा कि पिछले 40 वर्षों से हजारों परिवारों की रोजी-रोटी इस काम से जुड़ी हुई है, ऐसे में किसी को विस्थापित नहीं होने दिया जाएगा। अगर मांगें नहीं मानी गईं तो ईसीएल रेलवे साइडिंग को पूरी तरह ठप कर दिया जाएगा और व्यापक धरना-प्रदर्शन होगा।
एसडीओ ने दिया आश्वासन
एसडीओ अनंत कुमार ने बताया कि भाजपा नेता और प्रतिनिधि मंडल द्वारा सौंपे गए ज्ञापन की जानकारी वरीय पदाधिकारियों (डीसी व एसपी) को दे दी जाएगी और उनके मार्गदर्शन में उचित कार्रवाई की जाएगी।
Also Read : दुमका में कहर बनकर बरसी बारिश, तीन लोगों की चली गई जान
Also Read : सावन की पहली सोमवारी पर रांची के शिवालयों में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
Also Read : बिहार में राज्यव्यापी पौधारोपण अभियान की शुरुआत, CM ने किया शुभारंभ
Also Read : अब झारखंड के शहरों में भी दौड़ेगी मेट्रो, CM हेमंत सोरेन ने भेजा केंद्र को प्रस्ताव
Also Read : साउथ इंडियन फिल्म शूटिंग के दौरान हादसा, कार पलटते से स्टंट मास्टर राजू का निधन… देखें VIDEO