Johar Live Desk: दिल्ली के दो स्कूलों को सोमवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिली जिससे हड़कंप मच गया। यह धमकी ई-मेल के जरिए चाणक्यपुरी स्थित नेवी स्कूल और द्वारका के सीआरपीएफ स्कूल को भेजी गई थी। ई-मेल मिलते ही स्कूल प्रशासन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर दोनों स्कूलों को खाली कराया और पूरे परिसर की तलाशी ली। डॉग स्क्वायड की मदद से जांच की गई लेकिन अब तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।
घटना के बाद बच्चों और उनके माता-पिता में डर का माहौल बन गया। स्कूल प्रशासन ने सभी छात्रों को सुरक्षित बाहर निकालकर उनके अभिभावकों को सौंप दिया। पुलिस ने एहतियात के तौर पर स्कूल परिसर में अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए हैं।
इस मामले की जांच में साइबर सेल की मदद ली जा रही है ताकि यह पता चल सके कि धमकी वाला ई-मेल किसने और कहां से भेजा। दिल्ली पुलिस का कहना है कि वे धमकी को गंभीरता से ले रहे हैं और जल्द ही सच सामने लाया जाएगा।
गौर करने वाली बात है कि इससे पहले भी दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों को इसी तरह की धमकियां मिल चुकी हैं। अधिकतर मामलों में ये धमकियां झूठी साबित हुईं लेकिन पुलिस हर बार पूरी सतर्कता बरतती रही है।
दिल्ली पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और अगर कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आए तो तुरंत पुलिस को जानकारी दें। मामले की जांच जारी है।