Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी विस्फोट की चपेट में आने से तीन ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना रविवार शाम मद्देड़ थाना क्षेत्र के ग्राम धनगोल के जंगलों में हुई।
मशरूम बीनने गए थे ग्रामीण
मिली जानकारी के अनुसार, गांव के कुछ लोग जंगल में मशरूम (फुटू) इकट्ठा करने गए थे। इसी दौरान वे नक्सलियों द्वारा पहले से लगाए गए प्रेशर आईईडी पर पैर रख बैठे, जिससे जोरदार विस्फोट हुआ।
घायल ग्रामीणों की पहचान कविता कुड़ियम (16 वर्ष) , कोरसे संतोष (26 वर्ष) और चिड़ेम कन्हैया (24 वर्ष) के रूप में हुई है। तीनों ग्राम धनगोल, थाना मद्देड़, जिला बीजापुर के निवासी हैं।
घायलों का इलाज जारी, पुलिस ने की अपील
फिलहाल घायलों को गंभीर हालत में रात में ही जिला अस्पताल बीजापुर लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। विस्फोट में उनके चेहरे और पैरों पर गंभीर चोटें आई हैं। वहीं पुलिस ने ग्रामीणों से अपील की है कि जंगलों में जाते समय सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस थाना या सुरक्षा बलों को दें।
इलाके में दहशत का माहौल
इस घटना के बाद से गांव और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
Also Read : दुमका में कहर बनकर बरसी बारिश, तीन लोगों की चली गई जान
Also Read : सावन की पहली सोमवारी पर रांची के शिवालयों में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
Also Read : बिहार में राज्यव्यापी पौधारोपण अभियान की शुरुआत, CM ने किया शुभारंभ
Also Read : अब झारखंड के शहरों में भी दौड़ेगी मेट्रो, CM हेमंत सोरेन ने भेजा केंद्र को प्रस्ताव
Also Read : साउथ इंडियन फिल्म शूटिंग के दौरान हादसा, कार पलटते से स्टंट मास्टर राजू का निधन… देखें VIDEO
Also Read : पहले बातों में उलझाया, फिर 100 मीटर दूर ले जाकर दाग दी गो’ली
Also Read : नाले में मिला युवती की अर्धन’ग्न बॉडी, पुलिस जांच में जुटी