Johar Live Desk : जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के खुडवानी क्षेत्र में अमरनाथ यात्रा के दौरान एक सड़क दुर्घटना में 10 से अधिक लोग घायल हो गए। यह हादसा श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर टैचलू क्रॉसिंग के पास हुआ, जब बालटाल की ओर जा रहे यात्रा काफिले की तीन बसें आपस में टकरा गईं।
हादसे के तुरंत बाद प्रशासन और राहत दल मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए नजदीकी क़ैमोह अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल के एक डॉक्टर के अनुसार, नौ श्रद्धालुओं को प्राथमिक उपचार देने के बाद बेहतर इलाज और मेडिकल औपचारिकताओं के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अनंतनाग रेफर किया गया है।
डॉक्टर ने बताया कि सभी घायलों को हल्की चोटें आई हैं और उनकी हालत फिलहाल स्थिर है। किसी की जान को कोई खतरा नहीं है। जिला प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को प्राथमिकता देते हुए सभी जरूरी इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं।
अमरनाथ यात्रा के दौरान प्रशासन द्वारा सुरक्षा और सुविधा को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। हादसे के बावजूद यात्रा सामान्य रूप से जारी है और श्रद्धालुओं से सतर्कता बरतने की अपील की गई है।
Also Read : बिहार में सरकारी बसों में ई-टिकटिंग सेवा शुरू, यात्रा होगी और सुविधाजनक