Patna : बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (बीएसआरटीसी) ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। अब यात्रियों को टिकट काउंटर पर लंबी कतारों में खड़े होने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बीएसआरटीसी ने अपनी बसों में ई-टिकटिंग सेवा शुरू करने की घोषणा की है, जिसके तहत अगस्त से यात्री वर्ल्डलाइन एप के माध्यम से ऑनलाइन टिकट बुक कर अपनी सीटें आरक्षित कर सकेंगे। इस पहल को लागू करने के लिए शनिवार को बीएसआरटीसी और केनरा बैंक के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर बीएसआरटीसी के प्रशासक अतुल कुमार वर्मा और केनरा बैंक के महाप्रबंधक अजय कुमार ने समझौते पर हस्ताक्षर किए।
परिवहन मंत्री शीला कुमारी ने इस सेवा के शुभारंभ पर कहा, “यह पहल यात्रियों को सस्ती और आरामदायक यात्रा प्रदान करेगी। खासकर बिहार के बाहर काम करने वाले प्रवासी मजदूरों और अन्य लोगों के लिए यह सुविधा बेहद उपयोगी होगी। त्योहारों और छुट्टियों के दौरान लोग घर बैठे ऑनलाइन टिकट बुकिंग और पेमेंट कर सकेंगे, जिससे उन्हें काफी राहत मिलेगी।”
804 बसें, 56 हजार यात्री, 34 लाख का राजस्व
बीएसआरटीसी प्रशासक अतुल वर्मा ने बताया कि निगम के पास वर्तमान में 804 बसें हैं, जिनमें रोजाना 56 हजार से अधिक यात्री सफर करते हैं और प्रतिदिन 34 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त होता है। उन्होंने आगे कहा कि जल्द ही महिलाओं के लिए 80 ‘पिंक बसें’, 500 एसी और नॉन-एसी अंतरराज्यीय बसें, और 400 पीएम इलेक्ट्रिक बसें भी सेवा में शामिल की जाएंगी। इन बसों में रेलवे जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जैसे एडवांस टिकट बुकिंग, सीट चयन, ऑनलाइन पेमेंट, डिजिटल टिकटिंग, बस पड़ाव और रूट चार्ट की जानकारी। इसके अलावा, बसों में स्वचालित किराया संग्रहण प्रणाली के लिए मशीनें भी लगाई जाएंगी, जिससे किराया भुगतान में और आसानी होगी।
कई भुगतान विकल्प उपलब्ध
केनरा बैंक के अधिकारियों ने बताया कि ई-टिकटिंग सेवा में यात्री कैश, क्रेडिट या डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, मेट्रो कार्ड या ऑटोमेटिक क्यूआर कोड जैसे कई विकल्पों से भुगतान कर सकेंगे। बीएसआरटीसी अपनी खुद की मोबाइल एप विकसित कर रहा है, जबकि वर्ल्डलाइन पोर्टल भी जल्द शुरू होगा। यह नई सुविधा बिहार में सार्वजनिक परिवहन को डिजिटल, पारदर्शी और यात्रियों के लिए अधिक सुलभ बनाएगी। यह कदम राज्य के परिवहन क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण बदलाव की ओर इशारा करता है।
Also Read : 24 दिन बाद मिला डीपीएस स्कूल के म्यूजिक टीचर की बॉडी