Patna : बिहार की राजधानी पटना में मेट्रो का इंतजार कर रहे लोगों के लिए बड़ी खबर है। अगले 35 दिनों में पटना की सड़कों पर मेट्रो ट्रेन दौड़ती नजर आएगी। इसके लिए गुजरात से मेट्रो रेल के रैक पटना पहुंच चुके हैं। शनिवार सुबह विशेष ट्रेलर पर इन रैकों को देखा गया, जो गुजरात के सावली स्थित एल्सटॉम कंपनी की फैक्ट्री से सड़क मार्ग के जरिए पटना लाए गए हैं। फिलहाल, इन्हें बाइपास के पास डिपो में रखा गया है।
15 अगस्त से शुरू होगा पहला चरण
पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन और दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के संयुक्त प्रयासों से प्रोजेक्ट को तेजी से पूरा किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, 15 अगस्त से मलाही पकड़ी से आइएसबीटी तक पहले चरण में मेट्रो का परिचालन शुरू करने की तैयारी है। पटना मेट्रो के रैक निर्माण का टेंडर एल्सटॉम कंपनी को मिला है, जिसने रैक को पटना भेज दिया है। ये रैक पहले कॉरिडोर में उपयोग होंगे।
दो कॉरिडोर पर चल रहा काम
पटना मेट्रो में दो कॉरिडोर बनाए जा रहे हैं। पहला कॉरिडोर पटना जंक्शन से बस टर्मिनल तक और दूसरा दानापुर से मीठापुर तक होगा। पहले कॉरिडोर को 2027 तक पूरी तरह शुरू करने का लक्ष्य है। बिहार सरकार के अधिकारियों की निगरानी में युद्धस्तर पर काम चल रहा है। जल्द ही तकनीकी जांच और ट्रायल रन की प्रक्रिया शुरू होगी।
चुनाव में विकास का मुद्दा
पटना मेट्रो परियोजना को एनडीए सरकार अपने विकास के एजेंडे के रूप में पेश करने की तैयारी में है। इस प्रोजेक्ट के जरिए बिहार में बेहतर कनेक्टिविटी और आधुनिक परिवहन की दिशा में बड़ा कदम उठाया जा रहा है।
Also Read : बिहार को NDA ने बनाया ‘क्राइम कैपिटल’, कांग्रेस नेता अखिलेश सिंह का तीखा हमला