Patna : बिहार के डिप्टी CM सम्राट चौधरी ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में आवागमन को सुगम और सुरक्षित बनाने की नीति के तहत नवादा और बेतिया में सड़क चौड़ीकरण और मजबूतीकरण परियोजनाओं को मंजूरी दी है। इन परियोजनाओं से न केवल यातायात सुविधा बढ़ेगी, बल्कि व्यापार, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के अवसरों को भी बल मिलेगा।
नवादा में दो सड़कों का होगा कायाकल्प
पथ प्रमंडल, नवादा के अंतर्गत दो प्रमुख सड़कों के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण को स्वीकृति दी गई है, जिनकी कुल लागत 51.36 करोड़ रुपये होगी।
- एनएच-20 से गोपालपुर मोड़ होते हुए कुलना तक 5.40 किमी लंबी सड़क के लिए 24.19 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। यह सड़क शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ती है, जिससे यातायात की रफ्तार और सुगमता बढ़ेगी।
- खनवा से सिरदल्ला तक 12.10 किमी लंबी सड़क के लिए 27.17 करोड़ रुपये की लागत आएगी। यह सड़क ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों को जोड़ती है, जिसके सुदृढ़ीकरण से स्थानीय लोगों को आवागमन में हो रही कठिनाइयों से राहत मिलेगी।
डिप्टी CM ने बताया कि इन परियोजनाओं की निविदा प्रक्रिया तकनीकी स्वीकृति के बाद शुरू होगी। यदि ये सड़कें OPRMC (आउटपुट एंड परफॉर्मेंस बेस्ड रोड मेंटेनेंस कॉन्ट्रैक्ट) के अंतर्गत आती हैं, तो उन्हें विलोपित करने के बाद ही निर्माण कार्य शुरू होगा। अन्य विभागों से अधिग्रहित सड़कों का विधिवत हस्तांतरण होने के बाद ही कार्य शुरू किया जाएगा।
बेतिया में 22.47 करोड़ की परियोजना
पथ प्रमंडल, बेतिया के अंतर्गत टिकुलिया-जयंतिया-गीघा (घोघा चौक) तक 7.2 किमी लंबी सड़क के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण के लिए 22.47 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है। यह सड़क वर्तमान में संकरी और असुविधाजनक स्थिति में है। इस परियोजना से यातायात सुगम होगा और स्थानीय व्यापार व पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
इस परियोजना के लिए वर्ष 2025-26 में 11.23 करोड़ रुपये और 2026-27 में 11.24 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। कार्य का संचालन पथ प्रमंडल, बेतिया के कार्यपालक अभियंता द्वारा किया जाएगा। निविदा प्रक्रिया और अन्य औपचारिकताएं तकनीकी स्वीकृति और विभागीय हस्तांतरण के बाद पूरी की जाएंगी।
मधुबनी में 17.52 करोड़ की पीसीसी सड़क
मधुबनी जिले में सिंघानिया चौक से सूडी हाई स्कूल, स्टेडियम, महाराजगंज चौक और गांधी चौक तक 2.45 किमी लंबी पीसीसी सड़क निर्माण को मंजूरी दी गई है। इस परियोजना की अनुमानित लागत 17.52 करोड़ रुपये है। यह सड़क क्षेत्र में आवागमन को और सुगम बनाएगी।
नीतीश सरकार का विकास पर जोर
डिप्टी CM सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार बिहार में सड़क नेटवर्क के विस्तार और मजबूतीकरण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि 2005 की तुलना में बिहार में आज सड़कों का एक मजबूत और विशाल नेटवर्क तैयार हुआ है। इन परियोजनाओं से न केवल आवागमन आसान होगा, बल्कि स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन को भी बढ़ावा मिलेगा।
Also Read : पूर्व CM स्वर्गीय सत्येंद्र नारायण सिंह की जयंती पर बिहार में श्रद्धांजलि समारोह