Patna : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के एक करोड़ 11 लाख लोगों को एक बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशन की बढ़ी हुई राशि को लाभार्थियों के खातों में ट्रांसफर कर दिया है। अब मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना, बिहार निशक्तता पेंशन योजना, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना और वृद्धावस्था पेंशन योजना के लाभार्थियों को 400 रुपये की जगह 1100 रुपये मिलेंगे।
सीएम नीतीश कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अणे मार्ग स्थित संवाद में 1227.27 करोड़ रुपये की राशि डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर महीने की 10 तारीख को सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि लाभार्थियों के खातों में ट्रांसफर की जाए।
सीएम ने कहा, “हर महीने की 10 तारीख को आपके खाते में 1100 रुपये आएंगे।” उन्होंने लालू राज की याद दिलाते हुए कहा, “2005 से पहले क्या हुआ था, यह आप सब जानते हैं। हमने महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण और नौकरी में 35 प्रतिशत आरक्षण दिया है। अब महिलाएं खुश हैं।”
नीतीश कुमार ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया कि सभी को आयुष्मान भारत कार्ड उपलब्ध कराया जाए, ताकि अस्वस्थता की स्थिति में उन्हें निःशुल्क उपचार मिल सके। उन्होंने कहा कि वृद्धजन, विधवा महिलाएं और दिव्यांगजन समाज का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, और उनके जीवन को बेहतर बनाने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है।
Also Read : झारखंड पुलिस के सिपाही तेज नारायण बने बहरीन यूथ कबड्डी टीम के हेड कोच
Also Read : डॉ रामदेव पासवान ने लिया CS का चार्ज, रात ढाई बजे अस्पतालों का किया औचक निरीक्षण
Also Read : डॉ रामदेव पासवान ने लिया CS का चार्ज, रात ढाई बजे अस्पतालों का किया औचक निरीक्षण
Also Read : CM नीतीश कुमार ने महिलाओं के लिए बढ़ाई आर्थिक सहायता, बोले – अब हर वर्ग को मिलेगा सम्मान
Also Read : कटिहार रेलवे स्टेशन पर RPF की बड़ी कार्रवाई, ड्रोन की मदद से 126 लीटर अवैध शराब जब्त