Patna : बिहार की राजधानी पटना में मद्यनिषेध विभाग में कार्यरत पुलिस उपाधीक्षक (DSP) अभय कुमार के खगड़िया स्थित आवास पर गुरुवार सुबह से निगरानी विभाग की टीम छापेमारी कर रही है। यह कार्रवाई सुबह करीब 8 बजे शुरू हुई और अब तक जारी है।
सूत्रों के मुताबिक, छापेमारी खगड़िया के कृष्णपुरी मोहल्ले में स्थित उनके घर पर की जा रही है। अभी तक इस छापेमारी की प्रशासनिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन स्थानीय पुलिस ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया है और आवास के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
बताया जा रहा है कि अभय कुमार 1994 बैच के दारोगा हैं और वर्तमान में पटना मद्यनिषेध विभाग में DSP के पद पर तैनात हैं। इससे पहले वे मुंगेर जिले के कजरा थाना में पदस्थापित थे, जहां ड्यूटी के दौरान नक्सलियों ने उनका अपहरण कर लिया था। काफी प्रयासों के बाद उन्हें सुरक्षित छुड़ाया गया था। निगरानी विभाग की यह छापेमारी भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों की जांच के तहत की जा रही है।
Also Read : श्रावणी मेला 2025 : 11 जुलाई से शुरू, आज ही कर पाएंगे स्पर्श पूजा