Ranchi : झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर एक बार फिर सवाल उठ रहे हैं। डुमरी विधायक जयराम महतो ने राज्य की लचर स्वास्थ्य सेवाओं पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर CM हेमंत सोरेन को टैग करते हुए पोस्ट किया, “मुख्यमंत्री जी, राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था पर ध्यान दीजिए, ताकि दिल्ली, हैदराबाद, चेन्नई जाने की जरूरत न पड़े। आम आदमी कैसे स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ ले पाएंगे? आप लोग तो तुरंत उड़ जाते हैं, जनता को तो एम्बुलेंस भी नसीब नहीं होती।”
मुख्यमंत्री जी राज्य में स्वास्थ व्यवस्था पे ध्यान दीजिए , दिल्ली ,हैदराबाद , चेन्नई जाने की जरूरत न पड़े । आम आदमी कैसे स्वास्थ का लाभ ले पाएंगे।
आपलोग तो तुरंत उड़ जाते है , जनता को एम्बुलेंस भी नसीब नहीं होती । @HemantSorenJMM https://t.co/zjlnSRCegx— JBKSS ARMY (@JbkssArmy) July 9, 2025
यह टिप्पणी हाल ही में झारखंड के कैबिनेट मंत्री हाफिजूल हसन की गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में हुई हार्ट सर्जरी के बाद आई है। CM हेमंत और उनकी पत्नी व विधायक कल्पना सोरेन ने अस्पताल जाकर मंत्री का हालचाल लिया था, जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा की थी। इस पोस्ट के बाद जयराम महतो और उनकी पार्टी ने राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था और सरकारी अस्पतालों की स्थिति पर सवाल उठाए हैं।
जयराम की पार्टी ने कहा, “अगर राज्य में ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होतीं, तो न तो मंत्री जी को और न ही अन्य लोगों को दिल्ली, हैदराबाद या चेन्नई जैसे शहरों में इलाज के लिए जाना पड़ता।” उन्होंने आगे कहा कि राज्य के वीआईपी लोगों के पास इतनी सुविधाएं हैं कि वे कभी भी हवाई मार्ग से अन्य शहरों में इलाज के लिए जा सकते हैं, लेकिन आम नागरिकों का क्या? पार्टी ने यह भी आरोप लगाया कि राज्य में आम लोगों को समय पर एम्बुलेंस तक उपलब्ध नहीं हो पाती।
पार्टी ने दावा किया कि झारखंड में स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली के कारण हर दिन कई लोगों की जान खतरे में पड़ रही है। दूसरी ओर, VIP लोगों के लिए इलाज की सुविधाएं आसानी से उपलब्ध हैं। इस मुद्दे पर जयराम महतो ने सरकार से तत्काल कदम उठाने की मांग की है, ताकि आम नागरिकों को भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।
Also Read : चारा घोटाला मामले में बढ़ सकती है लालू यादव की परेशानी, हाई कोर्ट में CBI की यह याचिका स्वीकार