Johar Live Desk : पिछले कई सालों से व्हाट्सएप मैसेजिंग ऐप की दुनिया में सबसे लोकप्रिय रहा है, लेकिन अब एक नया ऐप ‘बिटचैट’ व्हाट्सएप को टक्कर देने के लिए तैयार है। खास बात यह है कि बिटचैट को चलाने के लिए इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत नहीं होती। यानी अगर आपके फोन में इंटरनेट नहीं है तब भी आप इस ऐप के जरिए मैसेज भेज और प्राप्त कर सकते हैं।
बिटचैट कैसे काम करता है?
बिटचैट ब्लूटूथ कनेक्शन पर काम करता है। यह ऐप पास के मोबाइल फोन को ब्लूटूथ के माध्यम से जोड़ता है और मैसेज को एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस तक पहुंचाता है। ब्लूटूथ की रेंज लगभग 300 मीटर तक होती है, जिससे यूजर्स बिना इंटरनेट के भी आसानी से चैट कर सकते हैं। इस ऐप को चलाने के लिए न तो मोबाइल डेटा चाहिए और न ही Wi-Fi की जरूरत होती है।
ऐप की खासियतें
- डीसेंट्रलाइज्ड ऐप: बिटचैट को चलाने के लिए किसी सर्वर की जरूरत नहीं होती।
- एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन: भेजा गया मैसेज केवल भेजने और पाने वाले को दिखाई देता है, कोई तीसरा इसे नहीं पढ़ सकता।
- कोई साइन-अप नहीं: ऐप इस्तेमाल करने के लिए फोन नंबर या ईमेल की जरूरत नहीं। यूजर की पहचान पूरी तरह सुरक्षित रहती है।
- मैसेज अपने आप हट जाते हैं: कुछ समय बाद मैसेज अपने आप डिवाइस से हट जाते हैं।
- “Rooms” फीचर: ग्रुप चैट को ‘रूम्स’ कहा जाता है, जो पासवर्ड से सुरक्षित होते हैं।
लॉन्च और उपलब्धता
बिटचैट को ट्विटर के को-फाउंडर जैक डॉर्सी ने विकसित किया है। यह फिलहाल सिर्फ iPhone के लिए टेस्टफ्लाइट पर उपलब्ध है। जल्द ही इसे एप्पल स्टोर पर लॉन्च किया जाएगा और बाद में एंड्रॉयड डिवाइस पर भी उपलब्ध कराया जाएगा।
Also Read : डोड़मा-गोविंदपुर रोड का डायवर्सन बहा, 36 गांवों की राह मुश्किल में