Ranchi : राजधानी रांची में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। अब चोरों का निशाना आम लोगों का घर नहीं, बल्कि सरकारी दफ्तर बन गया है। ताजा मामला हेहल अंचल कार्यालय का है, जहां बीती रात चोरों ने ताला तोड़कर बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, चोर कार्यालय का ताला तोड़कर अंदर घुसे और वहां से एक वॉटर प्यूरीफायर, एक फ्रिज, एक सीपीयू और दो प्रिंटर चोरी कर ले गए। सुबह जब कर्मचारी कार्यालय पहुंचे तो दरवाजा टूटा देखकर हैरान रह गए। तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि चोरों की पहचान की जा सके। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।
Also Read : बिहार के कैमूर में बनेगी पांच किलोमीटर लम्बी सड़क सुरंग
Also Read : बिना ट्रेड लाइसेंस चल रही 14 दुकानों को नगर निगम ने थमाया नोटिस
Also Read : 1 अगस्त से रांची में जमीन और फ्लैट खरीदना होगा महंगा, बढ़ेगा सरकारी मूल्यांकन
Also Read : हथियार लहराते हुए दे रहे थे पोज, पुलिस ने तीनों को दबोचा
Also Read : 10 जुलाई को कांग्रेस विधायक दल की होगी बैठक