Johar Live Desk: तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें तीन स्कूली बच्चों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। यह हादसा कुड्डालोर के सेम्बनकुप्पम इलाके में हुआ जब एक स्कूल बस रेलवे ट्रैक पार कर रही थी। तभी अचानक तेज रफ्तार ट्रेन आ गई और बस को जोरदार टक्कर मार दी।
जानकारी के मुताबिक हादसा उस समय हुआ जब बस चालक ने रेलवे सिग्नल को नजरअंदाज करते हुए ट्रैक पार करने की कोशिश की। ट्रेन की टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। हादसे में तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बस चालक समेत करीब 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को तुरंत नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।
हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल बच्चों को बस से बाहर निकालने में मदद की। मृत बच्चों के परिजनों और स्थानीय लोगों में भारी गुस्सा है। लोगों ने मांग की है कि स्कूलों के आसपास मौजूद रेलवे क्रॉसिंग पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।
फिलहाल रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) और जिला प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है।
Also read:औचक निरीक्षण को आए शिक्षा पदाधिकारी, फिर रुक गया BEEO सहित सभी कर्मियों का वेतन…
Also read:बेकाबू होकर खाई में गिरी स्कूल बस, फिर…
Also read:शातिर बाइक चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे, दो बुलेट जब्त
Also read:ब्राउन शुगर तस्करी का हुआ भंडाफोड़, तीन तस्कर गिरफ्तार…