Johar Live Desk: राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) टीम के तेज गेंदबाज यश दयाल की मुश्किलें बढ़ गई हैं। गाजियाबाद की एक युवती ने उन पर शादी का झांसा देकर शारीरिक मानसिक और आर्थिक शोषण करने का आरोप लगाया है। इस मामले में इंदिरापुरम थाना पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 69 के तहत एफआईआर दर्ज की है।
शिकायतकर्ता युवती का कहना है कि वह पिछले पांच साल से यश दयाल के साथ रिश्ते में थी। इस दौरान यश ने शादी का वादा कर उसे अपने परिवार से मिलवाया और एक विवाहित जोड़े की तरह व्यवहार किया। लेकिन जब लड़की ने शादी की बात दोहराई, तो यश ने उसके साथ मारपीट की और उसे धमकाने लगा। युवती ने यह भी दावा किया कि यश ने उससे पैसे लिए और पहले भी कई महिलाओं के साथ ऐसा ही व्यवहार कर चुका है।
पीड़िता ने बताया कि उसके पास यश के खिलाफ सबूत के तौर पर चैट रिकॉर्ड वीडियो कॉल रिकॉर्डिंग, स्क्रीनशॉट और तस्वीरें मौजूद हैं। उसने 14 जून को महिला हेल्पलाइन नंबर 181 पर कॉल करके शिकायत की थी लेकिन स्थानीय थाना पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। अंततः उसने मुख्यमंत्री शिकायत पोर्टल (IGRS) पर मामला दर्ज कराया जिसके बाद जांच शुरू हुई।
गाजियाबाद के एडिशनल पुलिस कमिश्नर आलोक प्रियदर्शी ने जानकारी दी कि पीड़िता की शिकायत पर FIR दर्ज कर ली गई है और जल्द ही यश दयाल की गिरफ्तारी की जाएगी। साथ ही पीड़िता का मेडिकल परीक्षण भी कराया जाएगा।
यह मामला सामने आने के बाद यश दयाल का क्रिकेट करियर संकट में पड़ सकता है। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।