Dumka : झारखंड के दुमका जिले में स्थित घाघर वाटरफॉल में मंगलवार को एक युवक की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान रूपांकर दत्ता (22 वर्ष) के रूप में हुई है, जो पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के नलहटी थाना क्षेत्र के चतरा गांव का रहने वाला था। रूपांकर अपने तीन दोस्तों – साहिल अख्तर, योगेश गुप्ता और सरफराज हुसैन के साथ घूमने के लिए घाघर वाटरफॉल आया था। सभी युवक दो बाइक पर सवार होकर यहां पहुंचे थे। दोपहर के समय सभी वाटरफॉल के निचले हिस्से में नहाने उतर गए। इस दौरान दोस्तों ने पानी में छलांग लगानी शुरू की, लेकिन रूपांकर गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा।
उसके दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वे असफल रहे। उनकी चीख-पुकार सुनकर पास में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंचे और युवक की तलाश शुरू की। लगभग डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसका शव पानी से बाहर निकाला गया। सूचना मिलते ही गोपीकांदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थाना प्रभारी सुमित कुमार भगत ने बताया कि मृतक विवाहित था और अपने परिवार का इकलौता बेटा था।