Johar Live Desk : PM नरेंद्र मोदी अपने लैटिन अमेरिका दौरे के तहत ब्राजील पहुंचे, जहां ब्रासीलिया हवाई अड्डे पर उनका भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान स्थानीय कलाकारों ने पारंपरिक नृत्य और संगीत प्रस्तुत किया। ब्राजील के रक्षा मंत्री जोस मुसियो मोंटेइरो फिल्हो ने प्रधानमंत्री मोदी का अभिनंदन किया।
हवाई अड्डे पर भारतीय समुदाय के लोगों ने भी तिरंगे के साथ उनका जोरदार स्वागत किया। एक पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा, “भारतीय समुदाय का उत्साह देखकर दिल खुश हो गया। वे अपनी जड़ों से गहराई से जुड़े हैं।” उन्होंने ब्रासीलिया एयरपोर्ट पर ‘बटाला मुंडो बैंड’ के सांस्कृतिक प्रदर्शन की भी सराहना की।
#WATCH | Brazil | PM Narendra Modi receives a warm welcome as he arrives in Brasília after attending the 17th BRICS summit in Rio de Janeiro.
The Prime Minister is on a state visit to Brazil. He will hold bilateral discussions with President Lula on the broadening of the… pic.twitter.com/DzJEbZsD1b
— ANI (@ANI) July 7, 2025
ब्राजील में पीएम मोदी की मुलाकात राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा से होगी, जिसमें व्यापार, रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष, कृषि, स्वास्थ्य और प्रौद्योगिकी जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने पर भी जोर दिया जाएगा।
होटल पहुंचने पर PM ने प्रवासी भारतीयों से भी मुलाकात की, जिनमें बच्चे भी शामिल थे। उन्होंने सांस्कृतिक और आध्यात्मिक प्रस्तुति का आनंद लिया और कलाकारों के साथ तस्वीर खिंचवाई। विदेश मंत्रालय के अनुसार, पीएम मोदी की यह यात्रा ग्लोबल साउथ में भारत की भूमिका को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम है। प्रधानमंत्री 8 जुलाई तक ब्राजील में रहेंगे।
Also Read : पति ने पत्नी पर किया टांगी से हमला और हो गया फरार
Also Read : शिक्षा विभाग ने शिकायतों के समाधान के लिए जारी किए दो टोल-फ्री नंबर