Araria : अररिया के महलगांव थाना क्षेत्र के ककौड़ा वार्ड नंबर 9 में पिता और बेटे पर हुई गोलीबारी का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने एक संदेही गुनहगार को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवक का नाम रहमान बताया गया है। इस बात की जानकारी आज यानी सोमवार को अररिया के SP अंजनी कुमार ने मीडिया के साथ साझा की है।
SP ने मीडिया को बताया कि घटना 5 जुलाई की रात करीब 12:30 बजे हुई, जब पिता और बेटे अपने घर के बरामदे पर सो रहे थे। तभी अचानक गोलीबारी की गई, जिसमें 12 साल के अबु होरेरा की मौके पर ही मौत हो गई, उसके पिता मो. मोदस्सिम (40) बेतरह जख्मी हो गए। मो. मोदस्सिम के परिवार वालों का इल्जाम यह है कि इस वारदाद को अबु होरेरा के चचेरे भाई रहमान ने अंजाम दिया था।
SP ने मीडिया को बताया कि आरोपी रहमान को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके कबूलनामे के आधार पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक देशी कट्टा, एक गोली और एक मोबाइल फोन बरामद किया है। मामले की जांच जारी है और अन्य संभावित पहलुओं की भी पड़ताल की जा रही है।
Also Read : धीरज सिंह कठिनाइयों को हराकर बने CA, बने गांव के लिए प्रेरणा