Ranchi : राजधानी रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में बिजली मिस्त्री की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार काम के दौरान वह 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया, जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। प्रशासन ने पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।
Also Read : एजबेस्टन में भारत की ऐतिहासिक जीत : क्रिकेट जगत के दिग्गजों ने जमकर की तारीफ
Also Read : युवक की संदिग्ध हालत में मिली बॉडी, परिजनों ने जताई ह’त्या की आशंका
Also Read : देवघर का श्रावणी मेला संदिग्धों के निशाने पर, स्पेशल ब्रांच ने गृह सचिव व डीजीपी को सौंपी रिपोर्ट