रांची/गुमला : शराब तस्करों के खिलाफ गुमला पुलिस की बड़ी कार्रवाई देर रात हुई है। गुमला-रांची रोड में गुप्त सूचना पर क्यूआरटी ने बियर से लोड ट्रक को खदेड़ कर पकड़ा है। ट्रक में 1020 कार्टून किंगफ़िशर और टूबोर्ग कंपनी की बियर को पुलिस ने जप्त किया है। उक्त जानकारी गुमला एसपी एसपी हरीश बिन ने दी। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा जप्त बियर पंजाब से चलकर झारखंड के रास्ते बिहार जाना था। इस कार्रवाई में पुलिस ने राजस्थान के रहने वाले ट्रक चालक अकबर खान और चालक के सहयोगी सरीफ खान को पकड़ा है। इस कार्रवाई के बाद से शराब तस्करों में खलबली मची हुई है। पकड़े गए लोगों की निशानदेही पर अन्य तस्करों की धर पकड़ के लिए छापेमारी जारी है।
रुई की खेप में बियर छिपाया था तस्करों ने
“एसपी ने कहा कि शराब तस्कर रुई की खेप में बियर सप्लाई बिहार में करने वाले थे। हालांकि, इससे पूर्व पुलिस को सूचना मिल गई। जिसके बाद डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गुमला-रांची रोड में ट्रक को खदेड़ कर पकड़ा और सख्ती से पूछताछ करने पर मामले का उदभेदन हुआ है। पूछताछ में ट्रक चालक ने कई लोगों के नाम का खुलासा किया है। उनकी भी गिरफ्तारी जल्द होगी।”
Also Read : झारखंड में बारिश का सिलसिला जारी, मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट किया जारी
Also Read : JPSC में फैक्ट्री इंस्पेक्टर के 14 पदों पर निकली भर्ती, 8 जुलाई से करें आवेदन
Also Read : पंजाब का बियर बिहार में होना था सप्लाई, गुमला पुलिस ने 45 लाख का बियर पकड़ा रांची रोड से