Chaibasa: चक्रधरपुर प्रखंड की भरनियां पंचायत स्थित टोकलो आंगनबाड़ी केंद्र 2 में गुरुवार दोपहर बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दोपहर करीब 12 बजे आंगनबाड़ी केंद्र के बरामदे का छज्जा अचानक भरभराकर गिर गया। उस वक्त केंद्र में कुल 29 बच्चे मौजूद थे जो सौभाग्य से बाहर खेल रहे थे।
आंगनबाड़ी सेविका पालो हांसदा और सहायिका सपानी गागराई ने बताया कि बच्चे खाना खाने के बाद बाहर खेल रहे थे तभी यह हादसा हुआ। उन्होंने यह भी बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र की हालत पहले से ही काफी जर्जर थी कमरों का प्लास्टर गिर रहा था और दीवारें कमजोर हो चुकी थीं। बावजूद इसके विभाग की ओर से अब तक कोई मरम्मत नहीं कराई गई।
घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। स्थानीय लोगों का कहना है कि आंगनबाड़ी केंद्र की खतरनाक स्थिति की जानकारी प्रशासन को कई बार दी गई थी लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। ग्रामीणों ने तुरंत मरम्मत की मांग की है और कहा कि अगर भविष्य में कोई हादसा हुआ तो इसके लिए पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
इस घटना ने एक बार फिर सरकारी भवनों के रखरखाव और बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। एक तरफ सरकार बच्चों के पोषण और शिक्षा के लिए योजनाएं चला रही है तो दूसरी तरफ उन योजनाओं को संचालित करने वाले भवन खुद बच्चों के लिए खतरा बनते जा रहे हैं।
अब यह देखना बाकी है कि प्रशासन इस मामले को कितनी गंभीरता से लेता है और बच्चों की सुरक्षा के लिए क्या कदम उठाए जाते हैं।
Also read:जमशेदपुर में भी अब रहेगी NDRF की यूनिट, रांची से बुलाने का झंझट हुआ खत्म…
Also read:ओरमांझी के बिरसा जैविक उद्यान में हाइब्रिड शेर ‘शशांक’ की मौत, पेट में कैंसर निकला कारण
Also read:मुहर्रम को लेकर आदित्यपुर थाना में हुई शांति समिति की बैठक…