Jamshedpur: पूर्वी सिंहभूम जिले में अब किसी भी आपदा या राहत-बचाव कार्य के लिए रांची से एनडीआरएफ टीम बुलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जिला प्रशासन के आग्रह पर अब जमशेदपुर में ही NDRF (नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स) की 30 सदस्यीय टीम स्थायी रूप से तैनात कर दी गई है।
इस टीम में 4 अधिकारी और 26 प्रशिक्षित जवान शामिल हैं जो खासकर मॉनसून के दौरान बाढ़, जलजमाव, डूबने की घटनाओं, गैस लीक, आपदा व रेस्क्यू ऑपरेशन जैसी स्थितियों से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार रहेंगे।
गुरुवार को यह टीम जमशेदपुर पहुंची और पहुंचते ही जादूगोड़ा के एक जलाशय में डूबे व्यक्ति के रेस्क्यू ऑपरेशन में भी भाग लिया। उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने बताया कि मानसून के दौरान जिले में बाढ़ और जलभराव की आशंका को देखते हुए एनडीआरएफ की स्थायी तैनाती की मांग की गई थी जिसे राज्य सरकार ने मंजूरी दे दी है।
गौरतलब है कि इससे पहले एमजीएम अस्पताल की घटनाएं हों बाढ़ की स्थिति हो या फिर गैस लीक जैसी आपातकालीन घटनाएं हर बार एनडीआरएफ की टीम को रांची या पटना से बुलाना पड़ता था जिससे समय भी ज्यादा लगता था। अब टीम की स्थायी मौजूदगी से राहत-बचाव कार्यों में तेजी आएगी और जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी।
Also read:ओरमांझी के बिरसा जैविक उद्यान में हाइब्रिड शेर ‘शशांक’ की मौत, पेट में कैंसर निकला कारण
Also read:2 दिनों से कोयल नदी में फसे ग्रामीणों को NDRF की मदद से किया गया रेस्क्यू
Also read:नहीं पहुंची NDRF, घरवालों ने खुद ही खोजा निकाला बेटे की ला’श