Gopalganj : गोपालगंज में जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। आज यानी गुरुवार को हुई इस घटना में 9 से 10 लोग बेतरह जख्मी हो गए। सभी जख्मियों को गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामले को नियंत्रित कर जांच शुरू कर दी है। घटना कटेया थाना क्षेत्र के राजापुर गांव से सामने आई है।
दोनों पक्षों के कई सदस्य जख्मी
मिली जानकारी के अनुसार गांव में जमीन के एक टुकड़े को लेकर दो पक्षों के बीच शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते मारपीट और लाठी-डंडों के इस्तेमाल तक पहुंच गया। इस हिंसक झड़प में पहले पक्ष से अमित राम, राजेश राम, अनीता देवी, सरिता कुमारी और रिंकी देवी जख्मी हुए, जबकि दूसरे पक्ष से ब्यास माझी, राम प्रवेश माझी, अमरेंद्र माझी और चंदा देवी को चोटें आई हैं। कई जख्मियों की हालत नाजुक बताई जा रही है।
थानेदार का कड़ा बयान :
घटना की सूचना मिलते ही कटेया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। जख्मियों को तुरंत एंबुलेंस के जरिए गोपालगंज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि विवाद का कारण एक पक्ष द्वारा दूसरे की जमीन पर अवैध कब्जे की कोशिश थी। मामूली कहासुनी के बाद बात मारपीट तक पहुंच गई। कटेया थानेदार ने मीडिया को बताया कि दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और मामले की गहन जांच की जा रही है। उन्होंने कहा, “दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कानून-व्यवस्था से कोई समझौता नहीं होगा।”
Also Read : प्रो. उपेंद्र प्रसाद सिंह बने पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के नए कुलपति