Jamshedpur: सुंदरनगर थाना क्षेत्र के जोंड्रागोड़ा में एक मनीहारी दुकान को चोरों ने देर रात निशाना बनाया। चोरों ने दुकान की छत पर लगे एसबेस्टस शीट को हटाकर अंदर घुसकर करीब 80 हजार रुपये मूल्य के कीमती सामान की चोरी कर ली।
घटना की जानकारी सुबह तब हुई जब पड़ोसियों ने दुकान स्वामिनी गीता देवी को सूचना दी। गीता देवी रोज की तरह रात करीब 9:30 बजे दुकान बंद कर घर चली गई थीं। सुबह जब दुकान पहुंचीं तो छत की एसबेस्टस अपनी जगह से हटाई हुई थी। शक होने पर जब अंदर गईं तो पाया कि सौंदर्य प्रसाधन, परफ्यूम, कृत्रिम गहने, बटन, क्लिप, बिंदी, सिंदूर, थैली, कॉस्मेटिक आइटम समेत कई कीमती सामान गायब थे।
परिजनों और पड़ोसियों के जुटने के बाद गीता देवी के परिवार के सदस्य हरेंद्र सिंह ने संडरनगर थाना को सूचना दी और लिखित शिकायत दी। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। दुकान के अंदर और छत का निरीक्षण किया गया, जिसमें छत के छेद से चोरों के घुसने की पुष्टि हुई।
पीड़ित परिवार के अनुसार दुकान के ताले को कोई नुकसान नहीं पहुंचा, जिससे साफ है कि चोर छत के रास्ते दाखिल हुए। आशंका जताई जा रही है कि वारदात को सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया और चोरों ने पहले से दुकान की रेकी की थी।
संडरनगर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इलाके के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि चोरों का सुराग लग सके। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का उद्भेदन कर दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा। चोरी की इस घटना से इलाके के दुकानदारों में दहशत है और उन्होंने रात में गश्ती बढ़ाने की मांग की है।
Also read:फुटबॉल मैदान में खड़ी बस से बैटरी चोरी, जांच में जुटी पुलिस…
Also read:जमशेदपुर पुलिस में बड़ा फेरबदल, 15 थानेदारों और अधिकारियों का हुआ तबादला…