New Delhi : अफ्रीकी देश माली में आतंकी हमलों के बीच तीन भारतीय नागरिकों का अपहरण कर लिया गया है। केंद्र सरकार ने इस घटना पर गहरी चिंता जताई है और माली सरकार से अपहृत भारतीयों की जल्द रिहाई की मांग की है।
विदेश मंत्रालय के अनुसार, यह घटना 1 जुलाई को माली के कायेस शहर में हुई। वहां डायमंड सीमेंट फैक्टरी में काम कर रहे तीन भारतीयों को हथियारबंद आतंकियों ने अगवा कर लिया। हमले का शक अल कायदा से जुड़े एक जिहादी संगठन पर जताया जा रहा है, जिसने माली के सात प्रमुख शहरों पर एक साथ हमला किया।
सरकारी बयान के मुताबिक, बमाको स्थित भारतीय दूतावास माली के अधिकारियों, सुरक्षा एजेंसियों और संबंधित कंपनी से लगातार संपर्क में है। साथ ही अपहृत भारतीयों के परिवारों से भी बातचीत की जा रही है।
माली के समाचार पत्र ले मोन्डे की रिपोर्ट के अनुसार, आतंकियों ने 1 जुलाई की सुबह कायेस, नियोनो, मोलोदो, सैंडारे, नियोरो डु साहेल, डिबोली और गोगुई जैसे सात शहरों पर हमला किया। ये क्षेत्र माली की अर्थव्यवस्था के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं।
माली की सेना ने पुष्टि की है कि इन हमलों में कई सैन्य प्रतिष्ठानों को नुकसान पहुंचा है। जवाबी कार्रवाई में सेना ने 80 से अधिक आतंकियों को मार गिराया है। माली सशस्त्र बलों के प्रवक्ता कर्नल मेजर सौलेमेन डेम्बेले ने कहा कि सेना ने प्रभावी कार्रवाई की और स्थिति पर नियंत्रण पाया।
अल कायदा से जुड़े जिहादी संगठन ने दावा किया है कि उन्होंने तीन दुश्मन बैरकों और कई सैन्य ठिकानों पर कब्जा कर लिया है। भारत सरकार ने माली सरकार से भारतीय नागरिकों की सुरक्षित और शीघ्र रिहाई सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने की अपील की है।
Also Read : राजधानी में भोरे भोर एक्सीडेंट, दो लोगों की गई जान
Also Read : शेयर मार्केट में निवेशकों की बल्ले-बल्ले, सेंसेक्स नई ऊंचाई पर
Also Read : अमरनाथ यात्रा में महिला तीर्थयात्रियों की मदद के लिए CRPF ने ‘मे आई हेल्प यू’ टीम की तैनात