Chaibasa: सरायकेला-खरसावां जिले के राजनगर थाना क्षेत्र में बुधवार शाम एक भीषण सड़क हादसे में दर्जनों लोग घायल हो गए। चाईबासा से जमशेदपुर जा रही यात्री बस और विपरीत दिशा से आ रहे हाईवा केसर गड़िया के पास आमने-सामने से टकरा गए।
हादसे में बस का दाहिना हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया, जबकि हाईवा का अगला हिस्सा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोनों वाहन तेज रफ्तार में थे और हाईवे पर अचानक आमने-सामने आ गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर चीख-पुकार मच गई।
हादसे के बाद हाईवा का चालक और खलासी मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों और राहगीरों ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को चाईबासा सदर अस्पताल और राजनगर अस्पताल भेजा गया। घायलों में महिलाओं और पुरुषों की संख्या अधिक है। कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। किसी के सिर में गहरी चोट है तो किसी के हाथ-पैर में फ्रैक्चर हो गया है।
अस्पताल पहुंचने पर घायलों के परिजनों में अफरा-तफरी मच गई। कई लोग अपने परिजनों को देखकर रो पड़े। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और दोनों वाहनों को सड़क किनारे कर यातायात बहाल कराया।
पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक तौर पर तेज रफ्तार को हादसे की मुख्य वजह माना जा रहा है।
Also read: साल बाद अदालत ने किया बरी , कहा: “I Love You” कहना यौन उत्पीड़न नहीं…
Also read:इंटर कक्षाओं को लेकर छात्रों का उग्र विरोध, शिक्षा विभाग में तालाबंदी
Also read:ऑटो चालक पर चाकू से किया हमला, हालत गंभीर…