Muzaffarpur : अब बिहार के गांवों में भी लोगों को सस्ती और अच्छी दवाएं मिलेंगी। प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के तहत मुजफ्फरपुर जिले में ग्रामीण इलाकों में जन औषधि केंद्र खोले जा रहे हैं। ये केंद्र प्राथमिक कृषि साख समिति (पैक्स) के जरिए चलाए जाएंगे।
पहले चरण में जिले के सात पैक्स का चयन हुआ है। मीनापुर के पिपराहा असली पैक्स को पहले ही ड्रग लाइसेंस मिल चुका है। अन्य छह पैक्स – औराई (बिशनपुर गोकुल), मुशहरी (तरौरा गोपालपुर), कुढ़नी (पकाही और किशुनपुर मोहिनी), मड़वन (करजाडीह) और सरैया (बहिलबारा रूपनाथ दक्षिणी) – में लाइसेंस प्रक्रिया जारी है।
इन केंद्रों पर डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, दिल की बीमारी जैसी दवाएं बहुत कम कीमत पर मिलेंगी। जैसे कोई दवा बाजार में 100 रुपये की है, वो यहां सिर्फ 10-15 रुपये में मिल जाएगी। इससे गांव के लोगों को शहर नहीं जाना पड़ेगा। हर केंद्र पर एक B.Pharma या D.Pharma डिग्री वाला व्यक्ति जरूरी होगा। इससे पढ़े-लिखे युवाओं को भी नौकरी मिलेगी। अगर पैक्स के पास खुद की जगह नहीं है तो पंचायत सरकार भवन में दुकान खोली जाएगी।
सरकार ऐसे केंद्र खोलने के लिए 2 से 2.5 लाख रुपये तक मदद भी देती है। खास वर्गों को और भी प्रोत्साहन राशि मिलती है। यह योजना गांव के लोगों की सेहत सुधारने और युवाओं को काम देने की दिशा में बड़ा कदम है।
Also Read : बेकाबू हाइवा ने मचाया हड़कंप, कई लोग जख्मी, चालक-उपचालक की पिटाई