Muzaffarpur : मुजफ्फरपुर जिला में आज यानी बुधवार सुबह एक भयंकर सड़क हादसा हुआ। स्कूल बच्चों को लेकर जा रही एक स्कूल वैन की पिकअप वैन से टक्कर हो गई। इस हादसे में स्कूल वैन का ड्राइवर बेतरह जख्मी हो गया, जबकि आधा दर्जन से ज्यादा बच्चों को हल्की चोटें आई हैं। घटना मुजफ्फरपुर-छपरा मुख्य मार्ग पर करजा थाना क्षेत्र के पास हुई।
बच्चों में मची चीख-पुकार
मिली जानकारी के अनुसार एक मैजिक स्कूल वैन 8-10 बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। तभी सामने से आ रही पिकअप वैन ने जोरदार टक्कर मारी। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूल वैन का ड्राइवर बेतरह जख्मी हो गया। हादसे के बाद बच्चे डरकर रोने लगे, जिससे इलाके में चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने बच्चों को संभाला और उन्हें करजा थाना ले गए। हल्की चोटें लगी बच्चों का इलाज वहीं कराया गया। जख्मी ड्राइवर को अस्पताल भेजा गया है। ग्रामीणों ने मीडिया को बताया कि बड़ा हादसा टल गया, वरना बच्चों को गंभीर चोट लग सकती थी।
पुलिस ने घटनास्थल का किया निरीक्षण
ग्रामीणों ने पिकअप वैन को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। स्कूल संड्राइवर को सूचना देकर दूसरी गाड़ी से बच्चों को स्कूल भेजा गया। फिलहाल करजा थाना पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और जांच शुरू कर दी है।
Also Read : बेकाबू हाइवा ने मचाया तहलका, कई लोग जख्मी, ड्राइवर-खलासी की पिटाई
Also Read : शेयर बाजार हरे निशान पर खुला, सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी जारी
Also Read : आज BJP की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक, राजनाथ सिंह देंगे चुनावी मंत्र
Also Read : देर रात गो’ली मा’रकर फेंका नदी किनारे बॉ’डी को, पुलिस जुटी जांच में
Also Read : झारखंड में 31 जुलाई तक चलेगा ‘सफाई अपनाओ – बीमारी भगाओ’ अभियान