Ranchi : झारखंड बीजेपी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अजय राय ने नगर विकास विभाग द्वारा बिजली बिल पर 5% अतिरिक्त सरचार्ज लगाने के प्रस्ताव को अमान्य, अनैतिक और अस्वीकार्य बताया है। उन्होंने इस प्रस्ताव का कड़ा विरोध करते हुए इसे जनता पर आर्थिक बोझ करार दिया।
अजय राय ने कहा कि शहरी क्षेत्रों की जनता पहले से ही होल्डिंग टैक्स और ट्रैफिक चालान जैसी व्यवस्थाओं से परेशान है। अब बिजली बिल पर सरचार्ज लगाकर हर महीने 15 से 20 करोड़ रुपये की अतिरिक्त वसूली की तैयारी हो रही है, जो पूरी तरह से आमजन विरोधी कदम है।
उन्होंने कहा कि यह प्रस्ताव बिना जन-सहमति के लाया जा रहा है, जो लोकतंत्र के खिलाफ है। इसे उन्होंने तुगलकी फरमान करार दिया। राय ने उदाहरण देते हुए बताया कि अगर किसी परिवार का बिजली बिल ₹2000 आता है, तो उसे ₹100 अतिरिक्त देना होगा, जो साल भर में ₹1200 का अतिरिक्त बोझ बन जाएगा।
उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि वे नगर विकास विभाग की वेबसाइट पर जाकर इस प्रस्ताव के खिलाफ अपनी आपत्ति दर्ज कराएं। साथ ही कहा कि अगर समय रहते विरोध नहीं जताया गया, तो विभाग इसे जनता की मौन स्वीकृति मानकर लागू कर देगा।
Also Read : मूसलाधार बारिश में महिला को लूटने वाला उच्चका धराया
Also Read : गढ़वा में 3 जुलाई को होगा बाइपास सड़क का उद्घाटन, केंद्रीय मंत्री गडकरी करेंगे शुभारंभ
Also Read : पूर्व खेल निदेशक पीसी मिश्रा नहीं कर सकेंगे विदेश यात्रा, याचिका खारिज
Also Read : चतरा में रायफल के साथ युवक गिरफ्तार
Also Read : डिजिटल इंडिया बन चुका है 140 करोड़ देशवासियों की दिनचर्या का हिस्सा : बाबूलाल मरांडी
Also Read : JAC 11वीं रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक
Also Read : विस्थापन के खिलाफ आदिवासियों का हथियारबंद जनप्रदर्शन
Also Read : मुहर्रम में अब कोई चूक नहीं होगी, ड्रोन से रखी जाएगी जुलूस की निगरानी
Also Read : नाबालिग बच्ची के साथ किया गंदा काम, आरोपी प्रिंसिपल गिरफ्तार
Also Read : वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में 1 जुलाई से 30 सितंबर तक जंगल सफारी पर रोक