Motihari : मोतिहारी में साइबर क्राइम के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। साइबर DSP अभिनव पारासर के नेतृत्व में पुलिस ने ‘बॉस‘ नामक साइबर फ्रॉड गैंग के दो और सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों में SSB का जवान भी शामिल
पकड़े गए आरोपियों में एक का नाम पंकज पांडेय है, जो SSB की 37वीं बटालियन में हवलदार के पद पर कार्यरत है। दूसरा आरोपी जावेद बताया गया है। इससे पहले भी इस गैंग के पांच सदस्य 30 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
भारी मात्रा में कैश और हथियार बरामद
पुलिस ने आरोपियों के पास से 10 लाख 30 हजार रुपये नकद, नोट गिनने की मशीन, 14 बैंक चेक, 11 पासबुक, 10 एटीएम कार्ड, दो पॉकेट डायरी, एक राइफल और एक पिस्टल बरामद की है। बरामद डायरी में कुछ अहम जानकारियां मिली हैं, जिनके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

हवाला के जरिए होता था पैसों का लेन-देन
डीएसपी अभिनव पारासर के मुताबिक, यह गैंग साइबर ठगी से कमाए गए पैसों को हवाला के जरिए खपाने का काम करता था। गैंग के तीसरे सदस्य की तलाश जारी है और पुलिस छापेमारी कर रही है।
Also Read : इंग्लैंड की सड़कों पर भोजपुरी गाना बजा थिरके ईशान किशन
Also Read :जुलाई में पटना पहुंचेगी पहली 3 कोच वाली ट्रेन, इस दिन से शुरू होगा परिचालन