Lohardaga: जिले में उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान पुलिस और सशस्त्र सीमा बल को बड़ी कामयाबी मिली है। लोहरदगा पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम की शुक्रवार को जेजेएमपी सुप्रीमो रविंद्र यादव के दस्ते के साथ मुठभेड़ हुई। दोनों ओर से कई राउंड गोलियां चलीं, हालांकि उग्रवादी जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गए।
मुठभेड़ के बाद इलाके में चलाए गए सर्च अभियान में पुलिस ने भारी मात्रा में सामान बरामद किया। बरामद वस्तुओं में एक एसएलआर का मैगजीन, 51 पीस 7.62 एमएम की गोली, दो पीस 7.62 खोखा, दो इंसास के खोखे, एक एके-47 का खोखा, एक मैगजीन पाउच, पांच एंड्रॉयड मोबाइल, तीन की-पैड मोबाइल, एक वॉकी-टॉकी, एक पावर बैंक, नकद 3100 रुपये, डायरी, नक्सली पर्चे और अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री शामिल है।
यह मुठभेड़ लोहरदगा जिले के पेशरार थाना क्षेत्र और लातेहार जिले के लातेहार थाना अंतर्गत केदलीटोली गांव के सीमावर्ती इलाके में हुई। जानकारी के अनुसार एसपी सादिक अनवर रिजवी को गुप्त सूचना मिली थी कि हरकट्ठा के जंगलों में जेजेएमपी सुप्रीमो रविंद्र यादव अपने सहयोगियों सचिन, विशाल, कालेश्वर खेरवार और शिव के साथ किसी बड़ी वारदात की साजिश रच रहा है।
इस सूचना के आधार पर एसपी सादिक अनवर रिजवी और 32वीं वाहिनी एसएसबी लातेहार के कमांडेंट के निर्देश पर अभियान दल का गठन किया गया। इस टीम में किस्को एसडीपीओ वेदांत शंकर, एसएसबी के जी कंपनी किस्को के कमांडर इंस्पेक्टर मनीष कुमार चौबे, जोबांग थाना प्रभारी हर्षवर्धन सिंह, कैरो थाना प्रभारी कुलदीप राज टोप्पो, पेशरार थाना प्रभारी गैलन रजवार, बगडू थाना प्रभारी नरेश कुमार यादव समेत तकनीकी शाखा, क्यूएटी बड़कीचांपी, सैट-75 और एसएसबी के जवान शामिल थे।
अभियान दल ने हरकट्ठा के जंगलों में दस्ते की तलाश की लेकिन उग्रवादी वहां से आगे निकल गए थे। सर्च करते हुए टीम केदलीटोली पहुंची, जहां उग्रवादियों ने पुलिस बल पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। अंधेरे और घने जंगल का लाभ उठाकर उग्रवादी भाग गए।
इसके बाद इलाके में गहन तलाशी अभियान चलाकर पुलिस ने हथियारों और उग्रवादी सामग्री का जखीरा बरामद किया। पूरे मामले में पेशरार थाना में कांड संख्या 04/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और आगे की कार्रवाई जारी है।
Also read: बारिश का पानी घरों में घुसा, धीमी गति से चल रहा सीवरेज निर्माण का कार्य…