Jamshedpur: लगातार हो रही भारी बारिश के चलते जमशेदपुर के मानगो क्षेत्र में जलजमाव एक जानलेवा स्थिति बन गई है। गुरुवार रात करीब 11 बजे 40 वर्षीय संजय वर्मा की मौत पानी में डूबने से हो गई। वे श्रीनाथ शेखर बिल्डिंग में गार्ड के रूप में कार्यरत थे और ड्यूटी खत्म होने के बाद अपने घर लौट रहे थे।
बताया गया कि संजय वर्मा मानगो ओल्ड पुरुलिया रोड स्थित चाणक्यपुरी इलाके के पास से गुजर रहे थे, जब उन्होंने रास्ते में भरे पानी को पार करने की कोशिश की। अंधेरे और गहराई का अंदाजा न होने की वजह से वे जलजमाव में डूब गए। इलाके में स्ट्रीट लाइट की कोई व्यवस्था नहीं थी, जिससे हादसे की आशंका और बढ़ गई।
स्थानीय लोगों ने उन्हें पानी से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस दर्दनाक हादसे ने नगर निगम की तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। भारी बारिश को लेकर पहले से अलर्ट जारी था, इसके बावजूद जलजमाव वाले इलाकों में रोशनी की कोई व्यवस्था नहीं की गई। जिस स्थान पर हादसा हुआ, वहां अब लाइट लगाई गई है, लेकिन अब यह इंतजाम किसी की जान तो वापस नहीं ला सकता।
स्थानीय नागरिकों ने घटना को मानगो नगर निगम की घोर लापरवाही बताया है और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
यह हादसा प्रशासन के उस दावे की पोल खोलता है, जिसमें बाढ़ और बारिश से निपटने के लिए पहले से तैयारी की बात कही गई थी।
Also read: IAS ओम प्रकाश गुप्ता बने हुसैनाबाद के नए SDO