Ranchi: देशभर में अब हाईवे और एक्सप्रेसवे पर सफर करना और भी आसान होने जा रहा है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने एक नई सुविधा की घोषणा की है, जिसके तहत निजी वाहन मालिक मात्र 3,000 रुपये में पूरे एक साल तक बिना रुकावट हाईवे पर यात्रा कर सकेंगे। यह योजना 15 अगस्त 2025 से लागू होगी।
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में एक्स (पूर्व ट्विटर) पर इस वार्षिक पास योजना से जुड़ी जानकारी साझा की थी। इसके तहत अब बार-बार फास्टैग रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
इस योजना का लाभ सिर्फ गैर-व्यावसायिक निजी वाहनों जैसे कार, जीप और वैन के लिए मिलेगा। ट्रक, बस जैसे व्यावसायिक वाहन इस दायरे में नहीं आएंगे। यह पास पूरे देश के राष्ट्रीय राजमार्गों और एक्सप्रेसवे पर मान्य होगा, लेकिन इसकी वैधता एक वर्ष या अधिकतम 200 यात्राओं (जो पहले हो) तक सीमित रहेगी।
एनएचएआई अधिकारियों के अनुसार, इस योजना से खासतौर पर उन लोगों को राहत मिलेगी जो एक राज्य से दूसरे राज्य नियमित रूप से यात्रा करते हैं। इससे टोल बूथों पर लंबी कतारें भी कम होंगी और यात्रियों के समय की बचत होगी।
यह पास NHAI सड़क परिवहन मंत्रालय की वेबसाइट और ‘राजमार्ग यात्रा’ ऐप के माध्यम से उपलब्ध रहेगा। झारखंड के रांची, जमशेदपुर, धनबाद जैसे शहरों से बाहर यात्रा करने वालों के लिए यह योजना उपयोगी साबित होगी।
योजना के लागू होने से देश में टोल सिस्टम सरल और डिजिटल रूप से सुदृढ़ होगा जिससे आम जनता को सीधा फायदा मिलेगा।
Also read: जमशेदपुर में बिना हेलमेट नहीं मिलेगा पेट्रोल, सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशासन का सख्त फैसला
Also read: गम्हरिया के होटल में हुई बड़ी चोरी, नकदी और CCTV सेट ले भागे चोर
Also read: जमशेदपुर की तान्या ने अमेरिका में रचा इतिहास, फुटबॉल टूर्नामेंट में दिलाई जीत…
Also read: भारी बारिश के बीच दर्दनाक सड़क हादसा, 22 वर्षीय युवक की मौके पर मौ’त…