Patna : राजधानी पटना के न्यू पुनाईचक इलाके में शनिवार दोपहर सरेआम हुई 10 राउंड फायरिंग की घटना ने शहर की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. इस सनसनीखेज वारदात के बाद राज्य पुलिस मुख्यालय ने सख्त रुख अपनाते हुए जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई शुरू कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार पटना पुलिस के आधा दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है.
क्या है मामला :
घटना शनिवार दोपहर कृष्णापुरी थानाक्षेत्र के इंदिरा भवन के पास हुई थी, जहां सफेद रंग की एक इनोवा को काली स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी. विवाद इतना बढ़ गया कि एक घंटे बाद स्कॉर्पियो सवार युवक अपने साथियों के साथ वापस आया और मौके पर 10 राउंड हवाई फायरिंग कर दी. इस घटना ने आम नागरिकों में दहशत फैला दी और राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे. राज्य पुलिस मुख्यालय ने इस लापरवाही पर कड़ा रुख दिखाते हुए संबंधित थानों और PCR यूनिट से जुड़े अधिकारियों को निलंबित कर दिया है. जिन पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है.
उनके नाम इस प्रकार हैं :
- सचिवालय थाना के दारोगा अशोक कुमार सिंह
- कोतवाली थाना के सहायक अवर निरीक्षक (स.अ.नि.) मनोज कुमार रजक
- कोतवाली थाना के स.अ.नि. धनंजय कुमार
- पीसीआर यूनिट में तैनात महिला सिपाही जुसी कुमारी (7936)
- महिला सिपाही नीरजा कुमारी (3058)
- नगर पुलिस अधीक्षक, मध्य वितंतु पर तैनात सिपाही राजीव कुमार (7118)
पटना SSP द्वारा की गई इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. सूत्रों की मानें तो आने वाले दिनों में और भी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हो सकती है.
Also Read : अब डुमरिया से पटना केवल साढ़े पांच घंटे में तय कर सकेंगे यात्री… जानें कैसे