Nalanda : नालंदा जिले में में एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा जब महज छह घंटे के अंतर में मां और बेटे की मौत हो गई. इस दर्दनाक घटना से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतकों में मुन्ना देवी (80 वर्षीय) और उनके बेटे जन्मजेय कुमार (42 वर्षीय) शामिल हैं. घटना एकंगरसराय थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव की है. शनिवार की रात मुन्ना देवी की अचानक तबीयत बिगड़ी और देर रात उनका निधन हो गया. घरवाले जब उनके अंतिम संस्कार की तैयारी में लगे हुए थे, तभी सुबह एक और हादसा हो गया.
परिवार ने मीडिया को बताया कि आज यानी रविवार की अहले सुबह जन्मजेय कुमार शौच के लिए गांव के पास स्थित तालाब की ओर गए थे. वहां बोरिंग के लिए डाली गई बिजली की तार खुले में पड़ी थी. दुर्भाग्यवश वह उसी तार की चपेट में आ गए और करंट लगने से मौके पर ही बेहोश हो गए. ग्रामीणों ने उन्हें तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एकंगरसराय पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
एकंगरसराय थानेदार अखिलेश कुमार झा ने जानकारी दी कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ के मॉडल अस्पताल भेज दिया है. इस मामले में यूडी (अप्राकृतिक मृत्यु) केस दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है. परिवार की ओर से किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया गया है.
जन्मजेय कुमार अपने चार भाइयों और एक बहन में सबसे छोटे थे. वे पेशे से हलवाई थे और उनके तीन बेटे हैं. एक ही दिन मां-बेटे की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है. अब दोनों का एक साथ अंतिम संस्कार किया जा रहा है. गांववाले और रिश्तेदार बड़ी संख्या में शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए घर पहुंच रहे हैं.
Also Read : ताजमहल को RDX से उड़ाने की धमकी