Patna : पूर्व मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के विधायक तेज प्रताप यादव के फेसबुक अकाउंट से एक पोस्ट अचानक वायरल हो गई, जिसमें उन्होंने खुद को एक लड़की के साथ रिश्ते में होने का दावा किया था. पोस्ट में बताया गया था कि तेज प्रताप यादव और यह लड़की पिछले 12 सालों से एक-दूसरे को जानते हैं और प्यार भी करते हैं. तेज प्रताप ने लिखा था कि वे यह बात लंबे समय से सार्वजनिक करना चाहते थे, लेकिन अब इस पोस्ट के जरिए अपनी भावनाओं को लोगों के सामने रख रहे हैं. जिसकी खूब चर्चा हुई. अब तेज प्रताप के सोशल मीडिया अकाउंट X (पूर्व में ट्विटर) पर फिर एक पोस्ट किया गया है, जिसमें लिखा है कि उनका अकाउंट हैक किया गया है. फिर बताई वजह.
हैकिंग और सफाई
तेज प्रताप यादव ने कहा कि उनका अकाउंट हैक कर उन्हें बदनाम करने की कोशिश की गई है. उन्होंने लिखा, “मेरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को हैक एवं मेरी तस्वीरों को गलत तरीके से एडिट कर मुझे और मेरे परिवार वालों को परेशान और बदनाम किया जा रहा है. मैं अपने शुभचिंतकों और फॉलोअर्स से अपील करता हूं कि वे सतर्क रहें और किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें.”
मेरे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म को हैक एवं मेरे तश्वीरो को गलत तरीके से एडिट कर मुझे और मेरे परिवार वालो को परेशान और बदनाम किया जा रहा है,मैं अपने सुभचिंतको और फॉलोवर्स से अपील करता हूं कि वे सतर्क रहें और किसी भी अफ़वाह पर ध्यान न दे….
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) May 24, 2025
पोस्ट में क्या लिखा था?
शनिवार शाम को तेज प्रताप यादव के ऑफिशियल फेसबुक अकाउंट से साझा किए गए पोस्ट में उनके साथ एक लड़की की तस्वीर थी. उन्होंने लिखा, “मैं तेज प्रताप यादव और मेरे साथ इस तस्वीर में जो दिख रही हैं उनका नाम ****** है. हम दोनों पिछले 12 सालों से एक-दूसरे को जानते हैं और प्यार भी करते हैं. हमलोग पिछले 12 सालों से एक रिलेशनशिप में हैं. मैं बहुत दिनों से आपलोगों से यह बात कहना चाहता था पर समझ नहीं आ रहा था कैसे कहूं. इसलिए आज इस पोस्ट के माध्यम से अपने दिल की बात आप सबके बीच रख रहा हूं. आशा करता हूं आप लोग मेरी बात समझेंगे.”
मालदीव ट्रिप की पृष्ठभूमि
इस पोस्ट के वायरल होने के ठीक बाद यह चर्चा भी शुरू हो गई कि तेज प्रताप यादव 17 मई से 23 मई तक मालदीव की यात्रा पर थे. उनकी इस यात्रा के लिए दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट से अनुमति भी ली गई थी. कोर्ट ने 14 मई को उनकी मांग मंजूर की थी.
सियासी गलियारे में चर्चा
तेज प्रताप यादव की इस पोस्ट ने सोशल मीडिया और सियासी गलियारों में काफी हलचल मचा दी है. समर्थक उनकी बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं, जबकि विरोधी इसे विवादित मामला बता रहे हैं. उल्लेखनीय है कि तेज प्रताप यादव का तलाक का मामला भी कोर्ट में चल रहा है, जो इस मामले को और ज्यादा पेचीदा बना रहा है.
Also Read : GT vs CSK Playing 11 : लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला आज, जानें नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट