Ranchi : झारखंड में भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों के लिए राहत की खबर है. राज्य में प्री-मानसून की दस्तक के साथ ही मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है. शनिवार शाम राजधानी रांची समेत कई जिलों में झमाझम बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई और लोगों को राहत मिली. शनिवार को पाकुड़, गुमला, दुमका, लोहरदगा, खूंटी, रांची और हजारीबाग में तेज बारिश हुई. सबसे अधिक बारिश पाकुड़ में रिकॉर्ड की गई, जहां 24 घंटे में 64.4 मिमी बारिश दर्ज हुई. भारी बारिश के चलते कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति बन गई, जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ा.
बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट देखी गई. लातेहार में न्यूनतम तापमान 21.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि डालटनगंज 37.4 डिग्री के साथ सबसे गर्म जिला रहा. रांची में तापमान 30 डिग्री से नीचे आ गया है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली. मौसम विभाग के अनुसार रविवार को दोपहर 2 बजे के बाद एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज और वज्रपात की संभावना जताई गई है. इस दौरान 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं.
रांची मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया है कि बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव क्षेत्र का असर 29 मई तक झारखंड में रहेगा. इस दौरान दोपहर से लेकर रात तक बारिश, आंधी और तूफान की गतिविधियां तेज हो सकती हैं. 30 मई तक राज्य के अधिकांश हिस्सों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. लोगों से अपील की गई है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें और जरूरी न हो तो घर से बाहर न निकलें.
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार इस बार मानसून ने केरल में छह दिन पहले ही दस्तक दी है. अनुमान है कि 3 से 5 जून के बीच मानसून झारखंड में प्रवेश कर सकता है. कोल्हान और संताल परगना के रास्ते प्रवेश करने वाला मानसून यदि अनुकूल रहा तो 15 जून तक पूरे झारखंड को कवर कर लेगा. इस बार अच्छी बारिश की संभावना जताई जा रही है.
Also Read : हिंदपीढ़ी में पांच लोगों के घर ढोल-नगाड़े के साथ पहुंची पुलिस, चिपकाया इश्तेहार