Mumbai : फिल्म और टीवी जगत के जाने-माने अभिनेता मुकुल देव का बीती रात निधन हो गया। वह 54 वर्ष के थे। उनके निधन की खबर से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शोक की लहर फैल गई है।
लंबे समय से चल रहे थे बीमार, अस्पताल में थे भर्ती
मुकुल देव के साथ ‘सन ऑफ सरदार’ फिल्म में काम कर चुके अभिनेता विंदू दारा सिंह ने उनके निधन की पुष्टि की है। विंदू ने बताया कि मुकुल पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।
विंदू ने कहा, “मुकुल अब खुद को बड़े पर्दे पर नहीं देख पाएंगे। माता-पिता की मौत के बाद वे अकेलेपन में जी रहे थे और किसी से मिलना-जुलना भी बंद कर दिया था।”
विंदू दारा सिंह और दीपशिखा नागपाल ने जताया दुख
विंदू दारा सिंह ने मुकुल के साथ बिताए पलों को याद करते हुए एक वीडियो शेयर किया और लिखा – “RIP ब्रदर मुकुल देव, आपके साथ बिताया समय हमेशा याद रहेगा। ‘सन ऑफ सरदार 2’ में आपका आखिरी गाना रहेगा, जिसमें आप दर्शकों को हंसाते नजर आएंगे।”
वहीं टीवी एक्ट्रेस और मुकुल की करीबी दोस्त दीपशिखा नागपाल ने भी सोशल मीडिया पर मुकुल के साथ एक तस्वीर शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके निधन को एक गहरा सदमा बताया।
फैंस और फिल्म इंडस्ट्री में शोक
मुकुल देव के अचानक चले जाने से उनके फैंस और साथी कलाकार बेहद दुखी हैं। उन्हें एक शानदार कलाकार और विनम्र इंसान के रूप में हमेशा याद किया जाएगा।
Also Read : लालू यादव के खिलाफ ईडी के पूरक आरोप पत्र पर 3 जून को होगा फैसला
Also Read : कैंसर से जूझते टाटा स्टील के अधिकारी ने पत्नी और दो बेटियों संग की आत्मह’त्या, इलाके में मचा हड़कंप…
Also Read : अंचल निरीक्षक अजय मंडल 3 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
Also Read : दिल्ली में 23 और गाजियाबाद में 4 नए कोरोना मामले आए सामने; अस्पतालों को अलर्ट रहने का निर्देश
Also Read : इंग्लैंड दौरे में कौन-कौन होगा शामिल, आज तय करेगा BCCI