Johar Live Desk : पेशेवरों को करियर में आगे बढ़ाने के लिए लिंक्डइन (LinkedIn) ने एक नया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल लॉन्च किया है, जो अब भारत सहित दुनिया के कई देशों में उपलब्ध है। यह टूल यूज़र्स को उनकी स्किल्स और पसंदीदा करियर प्रोफाइल के आधार पर सही नौकरी ढूंढने में मदद करेगा।
क्या है यह नया AI टूल?
यह AI टूल यूज़र्स द्वारा टाइप की गई किसी भी नौकरी संबंधी क्वेरी जैसे “Journalism jobs in Delhi” या “Software Developer job in Hyderabad” के आधार पर, तुरंत संबंधित जॉब्स की लिस्ट दिखा देता है। यह टूल तेज़, सटीक और पर्सनलाइज़्ड रिजल्ट देता है।
सिर्फ प्रीमियम यूज़र्स के लिए
यह नया फीचर सिर्फ लिंक्डइन प्रीमियम सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है। इसके लिए यूज़र्स को 499 रुपये प्रति महीने का खर्च करना होगा। कंपनी के अनुसार, यह सुविधा खासतौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जिन्हें सही जॉब टाइटल या इंडस्ट्री ढूंढने में दिक्कत होती है — जैसा कि बेंगलुरु में किए गए सर्वे में सामने आया।
कैसे करता है काम?
- यूज़र लोकेशन, इंडस्ट्री या रोल टाइप करता है।
- AI टूल डेटाबेस से मिलती-जुलती नौकरियां ढूंढता है।
- यूज़र को एक कस्टमाइज़्ड जॉब लिस्ट स्क्रीन पर दिखती है।
Also Read : स्कूल परिसर में युवक की चाकू मा’रकर ह’त्या, इलाके में सनसनी
Also Read : राहुल गांधी अब जून में करेंगे बिहार दौरा
Also Read : पुलिस पर शराब तस्करों का हमला, स्कॉर्पियो क्षतिग्रस्त