Patna : शिक्षा विभाग ने राज्यभर में शिक्षकों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 598 शिक्षकों के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं. विभाग ने लापरवाही, आदेशों की अवहेलना और भ्रष्टाचार जैसे गंभीर आरोपों में 61 शिक्षकों को बर्खास्त किया है. वहीं 264 शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. इसके अलावा 273 शिक्षकों के खिलाफ विभागीय जांच की प्रक्रिया जारी है.
गंभीर आरोपों में फंसे शिक्षक
शिक्षा विभाग के अनुसार यह कार्रवाई उन शिक्षक के खिलाफ की गई है जो कार्य में लापरवाही, स्कूल से गैरहाजिरी, हेडमास्टर से मिलीभगत कर उपस्थिति दर्ज कराना और विद्यालय की राशि में अनियमितता जैसे मामलों में दोषी पाए गए हैं. कई स्थानों से ऐसे मामलों की लगातार शिकायतें मिल रही थीं, जिसमें शिक्षक के साथ-साथ अधिकारी भी शामिल पाए गए.
कार्रवाई के घेरे में कई जिले
विभागीय निर्देश के तहत सभी DEO को कार्रवाई की रिपोर्ट Google Sheet के माध्यम से देने के आदेश दिए गए हैं. हालांकि कुछ जिलों अररिया, जमुई, नालंदा, पटना, सहरसा, शेखपुरा, सारण, सीतामढ़ी, सुपौल और सीवान ने या तो अधूरी जानकारी दी है या रिपोर्ट में कोई डेटा नहीं भेजा है. इसे विभाग ने गंभीर लापरवाही करार दिया है. शिक्षा विभाग के विशेष सचिव एवं निदेशक (प्रशासन) सुबोध कुमार चौधरी ने कहा है कि लापरवाह अधिकारियों और शिक्षकों के खिलाफ भी सख्त कदम उठाए जाएंगे और पारदर्शिता के साथ पूरी कार्रवाई की जाएगी.
Also Read : राजधानी के मोरहाबादी मैदान से निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा