New Delhi : भारतीय सेना की वीरता और पाहलगाम आतंकी हमले के बाद किए गए जवाबी ऑपरेशन ‘सिंदूर’ की गाथा अब सुरों में गूंज रही है. देश के जांबाज़ सैनिकों को समर्पित एक भावनात्मक और जोशीला म्यूजिकल ट्रिब्यूट “सॉन्ग सिंदूर” हाल ही में T-Series के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ हुआ है. गीत को ‘देश के यारों’ नाम से भी श्रेय दिया गया है. सुखविंदर सिंह और आकांक्षा शर्मा की बुलंद आवाज़ों में गाया गया यह गीत देशभक्ति और साहस की मिसाल है. संगीतकार Meet Bros ने इस गाने को 1957 की फिल्म नया दौर के मशहूर गीत “ये देश है वीर जवानों का” से प्रेरणा लेकर तैयार किया है. गीत में वही जुनून, ऊर्जा और राष्ट्रप्रेम की भावना महसूस होती है, जो हर देशवासी के दिल को छू जाती है.
वीडियो में असली घटनाओं की झलक
इस गीत की सबसे खास बात है इसका वीडियो, जो पूरी तरह से वास्तविक फुटेज पर आधारित है. इसमें भारतीय सेना द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक, आतंकी ठिकानों पर हमले और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सैनिकों से मुलाकात की क्लिपिंग्स को दिखाया गया है. वीडियो का हर फ्रेम भारतीय सेना की ताकत, अनुशासन और समर्पण की गवाही देता है.
एक गीत, एक सलामी
“सॉन्ग सिंदूर” सिर्फ एक म्यूजिक ट्रैक नहीं, बल्कि हर उस सैनिक के प्रति एक सलामी है, जिसने देश की रक्षा में अपने प्राण न्यौछावर किए. गीत के बोल और संगीत, दोनों ही युवाओं में जोश और गर्व की भावना भरते हैं. यह गाना हमें याद दिलाता है कि जब हम शांति से जीवन जीते हैं, तब कोई हमारे लिए सीमाओं पर डटा होता है.
यहां देखें पूरा गीत
“सॉन्ग सिंदूर” को आप T-Series के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं. यह गीत सिर्फ सुनने के लिए नहीं, बल्कि महसूस करने के लिए है – एक भावनात्मक अनुभव जो हर देशभक्त भारतीय को गर्व और कृतज्ञता से भर देता है.
Also Read : जम्मू-कश्मीर किश्तवाड़ में मुठभेड़ जारी, कई आतंकियों को घेरा गया