Ranchi : देशभर में मौसम के बदले मिजाज ने लोगों को राहत भी दी है और चिंता भी बढ़ा दी है. मौसम विभाग ने झारखंड सहित कई राज्यों में अगले कुछ दिनों तक आंधी, बारिश और गरज-चमक के साथ मौसम बिगड़ने का पूर्वानुमान जताया है. वहीं कुछ राज्यों में लू का भी अलर्ट जारी किया गया है.
27 मई तक रोज बारिश के आसार
राजधानी रांची समेत कई जिलों में 27 मई तक हर दिन बारिश होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य के मध्य और उत्तर-पूर्वी हिस्सों रांची, बोकारो, देवघर, धनबाद, दुमका आदि में हल्की से भारी बारिश हो सकती है. इसके मद्देनज़र येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. रांची में आज अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 23 डिग्री रहने का अनुमान है. पिछले कुछ दिनों से बादल छाए रहने और ठंडी हवाएं बहने के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली है.
6-7 जून तक झारखंड में मानसून की दस्तक
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार इस बार मानसून समय से पहले दस्तक दे सकता है. 25 मई के आसपास मानसून के केरल पहुंचने की संभावना है और इसके 10-12 दिनों के भीतर झारखंड पहुंचने की उम्मीद जताई गई है. ऐसे में 6 से 7 जून तक राज्य में मानसून सक्रिय हो सकता है.
मई में बारिश के पीछे ग्लोबल वार्मिंग
विशेषज्ञों का मानना है कि मई जैसी गर्मी के महीने में हो रही लगातार बारिश का कारण जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वार्मिंग है. हिमालय के याला ग्लेशियर के पिघलने, समुद्र के तापमान में बढ़ोतरी और वातावरण में अधिक नमी के चलते मौसम के पैटर्न में भारी बदलाव आया है. इससे मूसलाधार बारिश, वज्रपात, और ओलावृष्टि की घटनाएं बढ़ी हैं, जो जलस्रोतों के पुनर्भरण में मदद नहीं कर रहीं, बल्कि बाढ़ और नुकसान का खतरा बढ़ा रही हैं.
Also Read : IPL 2025 : प्लेऑफ की तैयारी पक्की कर चुकी गुजरात आज भिड़ेगी लखनऊ से… जानें पिच रिपोर्ट