Ranchi : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2025 की तैयारियों को लेकर मंगलवार को राजधानी के मोरहाबादी स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागार में बैठक हुई। इस बैठक की अध्यक्षता दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त अंजनी कुमार मिश्र ने की। रांची जिले में 25 मई को यह परीक्षा दो पालियों में 48 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। आयुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रश्नपत्र, उत्तर पुस्तिकाएं और अन्य दस्तावेज समय पर और सुरक्षित तरीके से केंद्रों तक पहुंचाए जाएं और परीक्षा के बाद उन्हें जीपीओ में जमा किया जाए।
परीक्षा केंद्रों पर विधि-व्यवस्था के लिए स्टैटिक दंडाधिकारी के साथ चार पुलिस बल और एक महिला पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। मेटल डिटेक्टर से जांच की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है। रांची उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि UPSC के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाए। साथ ही हर केंद्र पर बिजली, पानी, शौचालय, ORS और नींबू पानी जैसी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध रहें। परीक्षा के बाद उपस्थिति विवरणी, जैमर रिपोर्ट और निरीक्षण प्रतिवेदन नियंत्रण कक्ष में जमा करना होगा। के. श्रीनिवासन, मनोज कुमार और उमा शंकर सिंह को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।
Also Read : बड़ी मछली को बचाने के लिए छोटी मछली को फंसाया जा रहा है : बाबूलाल मरांडी