Ranchi : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने झारखंड प्रारंभिक प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के रद्द किए गए प्रश्नपत्रों की पुनर्परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। यह पुनर्परीक्षा 28 मई 2025 को रांची के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
आयोग ने मंगलवार को यह जानकारी दी और कहा कि परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जाएंगे।
गौरतलब है कि जेएसएससी ने इससे पहले 22 जनवरी, 7 फरवरी और 25 अप्रैल को विभिन्न विषयों की परीक्षा आयोजित की थी, जिनमें इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा 1 से 5) के लिए पंच परगनिया और कुरमाली विषयों के अलावा स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा 6 से 8) और कक्षा 1 से 5 के लिए उर्दू विषय की परीक्षा शामिल थी। हालांकि, इन प्रश्नपत्रों में अनियमितताओं की शिकायतों के बाद आयोग ने संबंधित परीक्षाओं को रद्द कर दिया था। अब इन रद्द परीक्षाओं के लिए पुनर्परीक्षा आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा के माध्यम से राज्य में सहायक आचार्य के 26,000 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।
Also Read : बिहार में अध्यापकों की नियुक्ति प्रक्रिया तेज, 7279 पदों पर होगी बहाली
Also Read : शेयर बाजार में तीसरे दिन हल्की बढ़त, सेंसेक्स और निफ्टी ग्रीन जोन में खुले